आगरा : जिले में मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान बैरियर हटाने पर रोकने पर भड़के युवकों ने ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया. आरोप है कि युवाओं ने मारपीट की और धक्का देकर दरोगा को जमीन पर गिरा दिया. दबंगों ने खींचतान में दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी. आरोप है कि हमलावर युवकों ने गला भी दबाने का प्रयास किया. जिससे वह बेहोश हो गया. साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. जिसके बाद इलाज के लिए दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं.
मामला यमुना के समोगर घाट का है. रविवार को बड़ी संख्या में देवी माता की मूर्तियां विसर्जित की जा रहीं थीं. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में समोगर घाट पर चार जगह बैरियर लगाए गए थे. पहला बैरियर घाट के पास ही अस्थायी कुंड से 20 मीटर दूर, दूसरा 100 मीटर दूर, तीसरा वृद्धाश्रम के पास और चौथा मंडपा मोड़ पर लगाया गया था. अस्थायी कुंड से 20 मीटर दूरी पर लगे बैरियर पर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार, महिला दरोगा रूपा, आशीष, चित्रेश शर्मा और महिला कांस्टेबल कल्पना की ड्यूटी लगी थी.
टोकते और रोकते हुए हमलावर हुए युवक :चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि बैरियर पर खड़े होकर रविवार दोपहर डेढ़ बजे ड्यूटी कर रहे थे, तभी ताजगंज से पहुंची मूर्ति विसर्जन यात्रा बैरियर पर रोक दी गई. आरोप है कि यात्रा में शामिल ताजगंज थाना के श्यामो निवासी राकेश और वीरेंद्र ने बैरियर पर लगी बल्लियां गिरा दीं. जिस पर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने टोका तो राकेश और वीरेंद्र हमलावर हो गए. आरोप है कि चौकी प्रभारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. धक्का मुक्की की. अचानक हमले में चौकी प्रभारी संभल भी नहीं पाए और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए. ये देखकर दूसरे बैरियर पर खड़े पुलिसकर्मी दौड़कर मदद के लिए आए और आरोपी राकेश और वीरेंद्र को दबोच लिया.