वाराणसी: बहराइच हिंसा मामले पर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमले पर बीजेपी भी जमकर पलटवार कर रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, बहराइच की घटना को हमने गंभीरता से लिया है, आज वहां हालात नियंत्रण में है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. वही उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, दंगों को लेकर बड़ी साजिश हो रही है, जिसको लेकर सरकार सख्त हुई है. दंगों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तरफ से लगातार सरकार पर किए जा रहे जुबानी हमले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा फसाद है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले इस घटना में कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
वहीं भदोही जाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया के बातचीत में बहराइच हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश होने की आशंका जाहिर किया है. इस घटना को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव जी, आपके पिता ने हिंदुओं और कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, लेकिन क्या देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. वहीं गिरिराज सिंह ने ये भी बोला कि यदि बहराइच में बांग्लादेश जैसी कोई घटना होती, तो अखिलेश यादव चुप रहते.
मिर्जापुर: वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. वहीं बहराइच की घटना को लेकर बड़ा बयान देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, देश का बंटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ था, अखिलेश यादव का डीएनए हिंदू विरोधी है,उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी. आज अखिलेश यादव कहते हैं रूट तय था कि नहीं, आज तक हिंदुओं ने कभी प्रहार नहीं किया कभी दंगा नहीं किया देश में जब भी दंगा हुआ चाहे बहराइच हो मुसलमान ने दंगा शुरू किया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के समर्थन में किया.
यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा: मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजन आज CM योगी से मिलेंगे, विधायक के साथ रवाना