रायबरेली: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दबंगों द्वारा एक युवक को पहले जमकर पीटा गया, उसके बाद युवक से जूते चटवाए गये.
जानकारी के अनुसार, मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया राजे गांव का है. पीड़ित ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी कार सवार दबंगों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. फिर सभी कार सवार उसको जंगल में ले गये. वहां लात-जूतों से जमकर उसकी पिटाई की. जब इससे मन नहीं भरा, तो दबंगों ने युवक से अपने जूते चटवाए. इसका वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो लगभग 20 दिन पुराना है.