पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दबंगई का मामला सामने आया है. जहां अमौर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट की और टीन का घर तोड़कर आग लगा दी. पीड़ित परिवार ने गांव के पांच लोगों पर अमौर थाना में मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पूर्णिया में दबंगों ने घर में लगा दी आग:पूरा मामला पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 का है. गुरुवार को गांव के कुछ दबंग लोग एक पीड़ित परिवार के घर में घुसकर पहले परिवार वालों के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद मन नहीं भरा तो उनके टीन के घर को तोड़ डाला और फिर आग के हवाले कर दिया.
जमीन को लेकर चल रही थी अदावत:पीड़ित अनवर ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग की निगाह उसके जमीन पर वर्षों से थी. गांव के दबंग ममनून अपने कुछ लोगों के साथ अचानक घर में घुसकर महिला और बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाने में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.