बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में दबंगों ने घर में घुसकर पहले मारपीट की, फिर आग के हवाले कर दिया - PURNEA DABANG

पूर्णिया में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट और घर को तोड़ दिया और आग लगा दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पूर्णिया में दबंगों घर में लगा दी आग
पूर्णिया में दबंगों घर में लगा दी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 9:27 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दबंगई का मामला सामने आया है. जहां अमौर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट की और टीन का घर तोड़कर आग लगा दी. पीड़ित परिवार ने गांव के पांच लोगों पर अमौर थाना में मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पूर्णिया में दबंगों ने घर में लगा दी आग:पूरा मामला पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 का है. गुरुवार को गांव के कुछ दबंग लोग एक पीड़ित परिवार के घर में घुसकर पहले परिवार वालों के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद मन नहीं भरा तो उनके टीन के घर को तोड़ डाला और फिर आग के हवाले कर दिया.

पूर्णिया में दबंगों ने की मारपीट (ETV Bharat)

जमीन को लेकर चल रही थी अदावत:पीड़ित अनवर ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग की निगाह उसके जमीन पर वर्षों से थी. गांव के दबंग ममनून अपने कुछ लोगों के साथ अचानक घर में घुसकर महिला और बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाने में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

टीन का घर जलकर राख (ETV Bharat)

"पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. मामला सही पाया गया. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-अवधेश कुमार, थाना प्रभारी, अमौर

ये भी पढ़ें

पूर्णिया: दबंग से परेशान परिवार ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

दानापुर में हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या, तीन माह पहले जेल से आया था बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details