दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मर्डरः चार लोगों ने घेरकर की फायरिंग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर - Murder in Ghaziabad - MURDER IN GHAZIABAD

Murder in Ghaziabad: गाजियाबाद में गुरुवार रात को बाइक सवार चार युवकों ने पिता-पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर इलाके के सीकरी रेलवे फाटक पर बृहस्पतिवार की शाम बाइक से जा रहे कलछीना निवासी पशु डेयरी के संचालक रामकुमार जाटव और उनके बेटे सौरभ को कुछ लोगों ने घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस हमले में रामकुमार की मौत हो गई जबकि हाथ में गोली लगने से सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, सीकरी क्रासिंग पर चार से पांच हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. रामकुमार और उनका बेटा एक ही बाइक से जा रहे थे. रेलवे क्रासिंग पर बाइक की गति धीमी हो गई थी. यह देखते ही हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. उनके कुछ भी समझ पाने से पहले ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रामकुमार को दो गोलियां लगीं. जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उनका बेटा गोली लगने से घायल है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पत्नी को मरवाया फिर थाने में दर्ज कराया गुमशुदगी का केस, 3 साल बाद आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त विवेक चन्द्र यादव के मुताबिक, "शाम थाना मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सीकरी खुर्द के बाहर गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल मौके पर थाना पुलिस एवं अन्य टीमें पहुंची. जहां कलछीना निवासी रामकुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी. मृतक के पुत्र को भी हथेली पर गोली लगी है जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सीकरी खुर्द के रहने वाले जितेन्द्र तथा उसके परिवार के 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे रवाना की गई है. जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली में पड़ोसियों के बीच झगड़े में वकील की चाकू घोंपकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details