बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, हवा की रफ्तार से हावड़ा पहुंच जाएंगे लोग - BIHAR BULLET TRAIN

प्रयागराज से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बिहार के 5 जिलों के सैंकड़ों गांव से होकर ट्रेन गुजरेगी.

Bullet Train In Bihar
बिहार से होकर चलेगी बुलेट ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 12:41 PM IST

पटना:केंद्र सरकारबिहार में बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाली है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होने वाला है. इसको लेकर जमीन भी चिह्नित की जा रही है. हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच जलायी जाएगी. बिहार में इसको लेकर 5 बड़े शहरों का चयन किया गया है, जहां स्टेशन बनाया जाएगा. इन पांचों जिलों के गांव के होकर ट्रेन गुजरते हुए हावड़ा और हावड़ा से वाराणसी जाएगी.

पांच जिलों में बनेगा स्टेशन: बिहार के पांच जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, आरा और बक्सर शामिल है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSC) ने इसको लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया है. बिहार में लगभग 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसको लेकर इन पांचों जिलों के गांव में जमीन चिह्नित की जा रही है.

बिहार से होकर चलेगी बुलेट ट्रेन (ETV Bharat)

कुल 13 स्टेशन बनेंगे: एजेंसी के अनुसार 2023 के जून महीने में परियोजना का सर्वेक्षण हुआ था. उसी के आधार पर आगे के कार्यों को गति दी गई. वाराणसी से हावड़ा के बीच प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 13 है. बिहार में स्टेशनों की संख्या तीन 5 है. राजधानी पटना में बसूला, और गया में मानपुर के पास स्टेशन बनाने की योजना है. अन्य जिलों में प्लान तैयार किया जा रहा है.

जहानाबाद के 28 गांव: पटना जिले में फुलवारीशरीफ, संपतचक, धनरुआ और मसौढ़ी प्रखंड के कुल 30 गांवों की जमीन अधिग्रहित होनी है. जहानाबाद के 28 गांवों शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किसरामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा, गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी, तिर्रा, ढोल बिगहा होकर ट्रेन गुजरेगी.

बिहार से होकर चलेगी बुलेट ट्रेन (ETV Bharat)

बिहार से होकर बुलेट ट्रेन चलने की खबर सुनकर लोग काफी खुश हैं. जहानाबाद निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि "बुलेट ट्रेन हम लोगों के इलाके से गुजरने वाली है. यह हमारे लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार के फैसले से हमारे इलाके का विकास होगा. आवागमन सुविधा बेहतर होगी."

कम समय में यात्रा: जहानाबाद के रहने वाले श्रीनिवास शर्मा भी खुश हैं. इनका मानना है कि "हम लोगों के लिए अब कोलकाता जाना आसान हो जाएगा. कम समय में रोजी-रोटी और रोजगार हासिल करने की दिशा में यात्रा कर पाएंगे. यह महत्वपूर्ण कदम है. सरकार अभी सर्वे का काम कर रही है."

भोजपुर के 38 गांव शामिल: भोजपुर जिले के 38 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. यह बुलेट ट्रेन भोजपुर में महुरही, तीयर, उत्तरदाहा, कटाई बोझ, हेतमपुर, चकवां, बनवां, दावां, पानापुर जैसे कई गांवों से होकर गुजरेगी. भटौली, हरदिया, बिमवां, तुलसी, हरिगांव, कौंरा, जैतपुर, गड़हा, पातर, उदवंतनगर, तेतरियां, एकौना, खजुआता, पियनिआ, चकिया, डिलिया, दरियापुर, बकरी, जलपुरा, जोकटा, भूरी, मानपुर, कोसीहान, गोपालपुर, लोदीपुर से होते हुए खनगांव के पास सोन नदी को पार करेगी.

पटना जिले के रहने वाले युवक तेजस सिन्हा का कहना है कि "बुलेट ट्रेन का तोहफा हमारे राज्य और शहर के लिए खुशनुमा खबर है. हमें भी इंतजार है कि हमारे शहर से बुलेट ट्रेन गुजरे. पटना के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमारे सपनों को सच किया है.

गया के मानपुर में बनेगा स्टेशन: गया कोडरमा सेक्शन में इस क्षेत्र के लिए मानपुर में बुलेट ट्रेन का मुख्य स्टेशन बनाया जाएगा. जमीन सर्वे के कार्य के बाद मिट्टी की जांच होगी और उसके बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा. जिला प्रशासन के माध्यम से रैयतों से सहमति भी ली जा रही है, इस को लेकर विगत दिसंबर 2024 में सर्वे एजेंसी जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की एक बैठक भी हुई थी.

स्थानों का हो रहा सर्वे: एडीएम रेवेन्यू परितोष कुमार ने बताया के गया जिले में एजेंसी के द्वारा जिन स्थानों का सर्वे हुआ है उनमें टंकुपा प्रखंड में 8 गांव, मानपुर में 13 गांव, खिजार सराय में 9, फतेहपुर में 9, डोभी 1 और बोधगया 1 गांव शामिल हैं. जिले के कुल 6 प्रखंड के 41 गांव शामिल हैं.

"गया जिले में भी स्टेशन प्रस्तावित है. कुल 41 गांव इसमें पड़ेंगे जो इन गांवों के रास्तों से होते हुए हाई स्पीड ट्रेन चलेगी, 41 गांव के संबंध में एजेंसी के द्वारा जानकारी मांगी गई थी, वह दे दी गई है. अभी भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. अभी सर्वे का स्टेज चल रहा है."-परितोष कुमार, एडीएम

ट्रेन की रफ्तार: आपको बता दें कि वाराणसी से लेकर हावड़ा के बीच की दूरी 799.293 किलोमीटर की होगी. हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. परिचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि बुलेट ट्रेन की औसत गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

बिहार से होकर चलेगी बुलेट ट्रेन (ETV Bharat)

बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम वेज इंफा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया है. एलाइनमेंट तैयार हो चुका है. रिपोर्ट हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंप दी गई है. एलाइनमेंट भी फिक्स हो चुका है कि कहां किस स्थान पर स्टेशन बनेगा.

'बिहार के लोगों के लिए तोहफा': बुलेट ट्रेन की घोषणा के बाद बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर कहा कि काम शुरू हो गया है. बिहार में भी इसको लेकर बहुत जल्द काम शुरू होगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आने वाले समय में बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिलेगा.

"केंद्र की सरकार ने बिहार वासियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. वाराणसी से लेकर हावड़ा तक हाई स्पीड मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर मोहर लग चुकी है. सरकार ने धन का आवंटन भी कर दिया है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. सरकार के इस फैसले से बिहार के विकास को गति मिलेगी."-प्रेम रंजन पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता

ये भी पढें:

बिहार में एयरपोर्ट का बिछेगा जाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा, विदेश जाना होगा आसान

हो जाइये तैयार! अंतरराष्ट्रीय लुक में तैयार होगा बिहटा एयरपोर्ट, रूसी कंपनी करेगी निर्माण कार्य

Last Updated : Feb 21, 2025, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details