वाराणसी:लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव के वोटिंग से पहले हर पार्टी पूरी ताकत झोंक रहा है. एक से बढ़कर एक प्रशंसक भी अब अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार पर निकलते दिखाई दे रहे हैं. ऐसी ही एक प्रशंसक वाराणसी पहुंची.
बुलेट रानी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
दरअसल भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुलेट रानी के नाम से फेमस तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंदा सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंची. वोट फॉर नेशन, वोट फॉर मोदी के उद्घोष के साथ बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा के काशी पहुंचने पर एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
15000 किलोमीटर की यात्रा पूरा कर वाराणसी पहुंची
बता दें कि बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा ने 12 फरवरी को तमिलनाडु मदुरई से बुलेट के जरिए 21000 किलोमीटर यात्रा की शुरुआत की है. वह पुद्दुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार होते हुए यात्रा पूर्ण कर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. इस दौरान बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंडा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से अत्यधिक प्रभावित हूं और मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भारत का उज्जवल भविष्य दिखाई देता है. बता दें कि बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा 280 लोकसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर 18 अप्रैल को नई दिल्ली में अपनी यात्रा का समापन करेंगी.
यह भी पढ़ें: बनारसी दीदी: भौजी बोली-का विकास करलन विधायक जी...मच्छर क दवाई तक नाहीं पड़ल
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ड्रोन कैमरों से किया गया हवाई सर्वेक्षण