अंबाला: हरियाणा का अंबाला कैंट गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. वारदात अंबाला छावनी के राय मार्केट की है, जहां मात्र 10 रुपए के लाइटर के लिए एक युवक ने गोली चला दी. बीचबचाव करने आये दो युवक इस दौरान गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि अंबाला छावनी के राय मार्केट स्थित टी स्टॉल पर एक व्यक्ति लाइटर लेने गया था. किसी बात को लेकर लाइटर लेने वाले और दुकानदार अमित वर्मा के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान झगड़ा सुलझाने के लिए दो व्यक्ति आये. थोड़ी देर के लिए तो झगड़ा बंद हो गया लेकिन इसी बीच लाइटर लेने वाले व्यक्ति ने दुकानदार और बीच बचाव करने आए व्यक्ति दोनो लोगों पर फायरिंग कर दी.