चंडीगढ़: हरियाणा के हवा में ठिठुरन बढ़ गई है. दोपहर के बाद से ही चल रही ठंडी हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट हो रही है. इस बीच प्रदेश के रोहतक और महेंद्रगढ़ में सुबह और रात के समय सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई. बात अगर रोहतक की करें तो यहां का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 8 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम में बदलाव के आसार: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो हरियाणा का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पहाड़ों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन होने से बादल छाने की संभावना है, जिससे रात और दिन के तापमान में कमी आ सकती है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान यमुनानगर में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 04-12-2024 pic.twitter.com/g9EVdkqzDW
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 4, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक 6 दिसंबर तक ठंड उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने के आसार हैं. 7 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव हो सकता है.
हरियाणा का मौसम आमतौर पर 8 दिसंबर तक शुष्क रहने की संभावना है. 6 दिसंबर तक उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आने और कहीं-कहीं सुबह में हल्का धुंध छाए रहने की संभावना है. 7 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव होने से उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है. ऐसे में हरियाणा में 7-8 दिसंबर को बदलाव देखने को मिल सकता है. -मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
एक्यूआई में आया सुधार: बात अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो प्रदेश की आबोहवा पहले से काफी बेहतर हुई है. हरियाणा में एक्यूआई लेवल 200 से नीचे आ चुका है. प्रदूषण के लेवल में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है. गुरुग्राम का एक्यूआई बुधवार सुबह 172 दर्ज किया गया. हिसार का 176, जींद का 111, नारनौल का 114, सोनीपत का 103, रोहतक का 71, फरीदाबाद का 121 और चरखी दादरी का एक्यूआई बुधवार सुबह 120 दर्ज किया गया. हवा में सुधार के बावजूद बदलते मौसम और बढ़ रही ठंड के बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों का सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा और चंडीगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, 3 दिन तक सर्द हवाओं का अलर्ट जारी, पॉल्यूशन स्तर में सुधार
ये भी पढ़ें: हरियाणावासी नोट कर लिजिए, इस दिन होगा हाड़ कपाने वाली ठंड से सामना