हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बुलेट राजा का बजा "बाजा"!, पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान - KAITHAL BULLET CHALLAN

हरियाणा के कैथल में बुलेट राजा की सारी हेकड़ी निकल गई. पटाखे वाले मॉडिफाई साइलेंसर के लिए पुलिस ने हजारों रुपए का चालान काट डाला.

Bullet challan worth thousands of rupees issued in Kaithal Bullet Raja had installed a firecracker silencer
पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 9:11 PM IST

कैथल : आजकल फट-फट की आवाज़ निकालती बुलेट को लोग शान की सवारी समझते हैं. खास तौर पर युवाओं के बीच आजकल बुलेट का भारी क्रेज़ देखने को मिल रहा है. ऐसे में बुलेट को खरीदने के बाद कई युवा लोगों के सामने रोड पर धौंस जमाने के लिए बुलेट को मॉडिफाई करवाने लग जाते हैं और फिर बुलेट राजा बनकर रोड में अपनी फटफटिया दौड़ाते रहते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस बुलेट को ऐसे मॉडिफाई करवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है.

बुलेट राजा जमा रहे थे धौंस :हरियाणा के कैथल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक शख्स अपनी बुलेट को मॉडिफाई करवाकर पटाखे बजाने वाली आवाज़ के साथ सड़क पर लोगों के बीच धौंस जमाते हुए शान की सवारी चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस कैथल के बिजी रास्तों पर चेकिंग कर रही थी. तभी ये जनाब वहां से अपनी मॉडिफाईड बुलेट लेकर गुजर रहे थे. पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर की आवाज़ सुनकर बुलेट को रोका और और फिर बुलेट की रोड पर अच्छे से जांच-पड़ताल की.

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान (Etv Bharat)

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान :ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट सवार से जब गाड़ी के कागजात और गाड़ी चलाने का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा था तो बाइक सवार युवा ना तो गाड़ी के कागजात दिखा सका और ना ही वो गाड़ी को चलाने का लाइसेंस ही पुलिस के सामने पेश कर पाया. ऐसे में पुलिस ने बुलेट की हर एंगल से जांच की और पाया कि बुलेट में पटाखे फोड़ने वाला मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था. इसके बाद क्या था, पुलिस ने बुलेट राजा पर साढ़े 22 हजार रुपए का चालान ठोंक दिया और आगे के लिए हिदायतें दे डाली. कार्रवाई के बाद ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि आगे भी ऐसे बाइक सवार युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details