कैथल : आजकल फट-फट की आवाज़ निकालती बुलेट को लोग शान की सवारी समझते हैं. खास तौर पर युवाओं के बीच आजकल बुलेट का भारी क्रेज़ देखने को मिल रहा है. ऐसे में बुलेट को खरीदने के बाद कई युवा लोगों के सामने रोड पर धौंस जमाने के लिए बुलेट को मॉडिफाई करवाने लग जाते हैं और फिर बुलेट राजा बनकर रोड में अपनी फटफटिया दौड़ाते रहते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस बुलेट को ऐसे मॉडिफाई करवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है.
बुलेट राजा जमा रहे थे धौंस :हरियाणा के कैथल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक शख्स अपनी बुलेट को मॉडिफाई करवाकर पटाखे बजाने वाली आवाज़ के साथ सड़क पर लोगों के बीच धौंस जमाते हुए शान की सवारी चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस कैथल के बिजी रास्तों पर चेकिंग कर रही थी. तभी ये जनाब वहां से अपनी मॉडिफाईड बुलेट लेकर गुजर रहे थे. पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर की आवाज़ सुनकर बुलेट को रोका और और फिर बुलेट की रोड पर अच्छे से जांच-पड़ताल की.
ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान :ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट सवार से जब गाड़ी के कागजात और गाड़ी चलाने का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा था तो बाइक सवार युवा ना तो गाड़ी के कागजात दिखा सका और ना ही वो गाड़ी को चलाने का लाइसेंस ही पुलिस के सामने पेश कर पाया. ऐसे में पुलिस ने बुलेट की हर एंगल से जांच की और पाया कि बुलेट में पटाखे फोड़ने वाला मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था. इसके बाद क्या था, पुलिस ने बुलेट राजा पर साढ़े 22 हजार रुपए का चालान ठोंक दिया और आगे के लिए हिदायतें दे डाली. कार्रवाई के बाद ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि आगे भी ऐसे बाइक सवार युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी.