धमतरी: धमतरी में जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. शहर में कृषि भूमि पर लगातार भूमाफिया की तरफ से प्लॉटिंग की जा रही है. इस बात का खुलासा होने के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव है. दो महीने के अंतराल पर भूमाफिया पर शहर में धमतरी जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को कलेक्ट्रेट रोड के सामने गर्ल्स कॉलेज के पीछे भू माफिया ने यह कार्रवाई की है. बड़े पैमाने पर मुरम को जब्त किया गया है.
तहसीलदार और पटवारी ने की कार्रवाई: कृषि भूमि पर पहले अवैध प्लॉटिंग की गई. उसके बाद इस प्लॉट को बेचने की तैयारी चल रही थी. इस कार्रवाई में तहसीलदार, पटवारी और निगम के अधिकारी शामिल हुए. भू माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. धमतरी के गर्ल्स कॉलेज के पीछे करीब पौने दो एकड़ के कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. इस पर राजस्व विभाग ने बुलडोजर की कार्रवाई की.