मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी के अंतर्गत पड़ने वाले वन मंडल मनेंद्रगढ़ के मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 704 के वन भूमि पर अवैध कब्जाधारियों ने घर बनाया था. इन घरों को खाली करने के लिए पीओआर के साथ नोटिस भी जारी किया गया था. वन भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाए जाने को लेकर सोमवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अवैध कब्जाधारियों के घरों पर बुलडोजर चलाया है.
अवैध मकान पर चला बुलडोजर: वन विभाग ने सोमवार को वन भूमि पर अवैध तरीके से बने मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. तकरीबन 30 से 40 मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. सभी घर को गिरा दिया गया. इस पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, "वन की जमीन पर गलत तरीके से अवैध कब्जा कर मकान बनाने का काम सालों से चल रहा था. अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भी दिया गया. हालांकि वो नहीं माने. इस पर विभाग ने बुलडोजर कार्रवाई की है.