उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की 10 हजार दुकानों-मकानों पर चलेगा बुलडोजर; विश्ननाथ धाम के पास अतिक्रमण पर लगे लाल निशान - ENCROACHMENT IN BANARAS

बनारस के दालमंडी इलाके में 20 फीट से ज्यादा चौड़ी होगी सड़क, विश्वनाथ धाम का रास्ता होगा और आसान.

Etv Bharat
बनारस के दालमंडी इलाके की नाप-जोख करते नगर निगम के अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण को 3 साल पूरे हो गए हैं. अब विश्वनाथ धाम को और भी रास्तों से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है. प्लान भी इंप्लीमेंट करने की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चौक क्षेत्र से दालमंडी वाले रास्ते के चौड़ीकरण करने को लेकर नगर निगम और अन्य विभागों की टीम ने इसके नापीजोखी का काम शुरू कर दिया है.

पतली सकरी गलियों में जल्द ही चौड़ीकरण के बाद नए रास्ते से आने वाले वाहनों और लोगों की वजह से ट्रैफिक का लोड भी काम होगा. इसे लेकर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार से यहां पर सर्वे शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग 1291 फसली में दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर बनाए गए प्लान के निमित्त काम शुरू कर चुका है. प्रारंभिक तौर पर 6 मीटर यानी 20 फीट पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं.

इस कार्रवाई के बाद संबंधित मकान मालिकों को नोटिस भी दी जाएगी और दालमंडी से चौड़ीकरण का अभियान तेज होगा. इस बारे में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजस्व अनिल यादव का कहना है कि इस दिशा में कार्रवाई शुरू हुई है. सर्वे के बाद लाल निशान लगाकर नोटिस सर्व किया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी.

वाराणसी के चौक इलाके से सटा दाल मंडी इलाका मिश्रित आबादी का है. लेकिन, वर्ग विशेष के लोग यहां ज्यादा रहते हैं. दाल मंडी में लगभग 10,000 से भी ज्यादा दुकानें और घर हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने यहां पर सर्वे करवाया है और अब अवैध दुकानों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू होने जा रही है. दालमंडी के चौड़ीकरण के बाद काशी विश्वनाथ धाम के लिए एक नया रास्ता भी खुलकर सामने आएगा. जिससे पर्यटकों को वहां के जरिए बेनिया बाग पार्किंग से सीधे विश्वनाथ धाम तक आने में आसानी हो जाएगी.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम बाहुल्य दालमंडी इलाके के इस प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे अपनी निगाह रखे हुए हैं. 6 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर दालमंडी क्षेत्र के विकास के लिए तैयार प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने इसे प्राथमिकता के साथ जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे. दालमंडी का एक हिस्सा चौक तो दूसरा हिस्सा बेनिया बाग की तरफ खुलता है.

इससे सटा हुआ विश्वनाथ कॉरिडोर का ही प्रवेश द्वार चौक के एकदम निकट है. बेनियाबाग पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन, पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिलता. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पर्यटक इसी रास्ते के जरिए वहां से सीधे विश्वनाथ धाम तक भी आ सकेंगे. फिलहाल यहां हुए जबरदस्त अतिक्रमण पर कार्रवाई भी जल्द शुरू होगी और बुलडोजर एक्शन के साथ अवैध दुकानों के साथ सड़कों पर कब्जा किए लोगों को भी हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबनारस के 102 घरों में आज से नहीं आएगा पानी; सीवर कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details