फर्रुखाबाद : अभियान के तहत गुरुवार को रोडवेज बस स्टेशन समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान होटल समेत तीन दुकान मालिकों से जुर्माना भी वसूल किया गया. कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही.
सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल के नेतृत्व में गुरुवार को सबसे पहले फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन पर बुलडोजर के साथ टीम पहुंची. यहां एक होटल समेत तीन दुकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई. इसके बाद लाल गेट फव्वारे से लेकर शहर के त्रिपोलिया चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई.
सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने दुकानदारों को सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानदारों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा शहर कोतवाली के बाहर मुख्य मार्ग पर मिठाई दुकानदारों को दुकान के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं