बरेली :जिले में घूमंतू पशुओं के हमले थम नहीं रहे हैं. कई लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन इस पर रोक नहीं लग पा रही है. एक बार फिर ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सांड़ ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. इससे उससे सिर पर गंभीर चोट आई थी. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार औंध गांव निवासी राकेश मौर्य पुत्र हजारी लाल (40) बुधवार को कस्बे में सामान की खरीदारी करने निकला था. साइकिल से घर लौट रहा था कि ठिरिया खेतल मोड़ के पास सांड़ ने टक्कर मार दी. राकेश साइकिल से उछलकर गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई. सुबह तबियत ज्यादा खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. घरवालों ने पुलिस एवं लेखपाल को इसकी सूचना दी. मौके पर तहसीलदार भानुप्रताप,बीडीओ शैली गोविल एवं एसआई ब्रह्मपाल ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की.