हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक, सांड ने 2 बुजुर्गों को उठाकर पटका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - bull attacked on old man in Panipat - BULL ATTACKED ON OLD MAN IN PANIPAT

Bull Attacked On Old Man in Panipat: पानीपत में बेसहारा सांड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. जिसके बाद दूसरे बुजुर्ग ने उसे बचाने का प्रयास किया तो सांड ने उस बुजुर्ग को भी टक्कर मार दी. इस दौरान बुजुर्ग के परिजनों ने मिलकर सांड का मुकाबला कर उसे वहां से खदेड़ दिया.

Bull Attacked On Old Man in Panipat
Bull Attacked On Old Man in Panipat (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 1, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 2:28 PM IST

Bull Attacked On Old Man in Panipat (ETV BHARAT)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के पॉश एरिया वृंदा एन्क्लेव का है. जहां आवारा सांड ने दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी. घटना के दौरान मौके पर बुजुर्गों के परिजनों ने मिलकर सांड से मुकाबला किया और सांड को वहां से खदेड़ा. जब तक सांड को वहां से भगाया जाता, वह जब तक दो लोगों को चोट पहुंचा चुका था. जिन्हें परिजन एक नजदीकी अस्पताल में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई.

महिला को सांड ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना वृंदा एन्क्लेव की है. जहां पर डॉक्टर मनोहर लाल शर्मा रहते हैं. शर्मा के पास पंजाब से उनके समधी और उनका परिवार आया हुआ था. सुबह उन्हें घर से बाहर सी-ऑफ करने के लिए परिजन आए. बाहर आने पर देखा कि सांड पड़ोसी महिला को टक्कर मारने का प्रयास कर रहा है. उसे बचाने के लिए मनोहर लाल के समधी ने उसे खदेड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद सांड उनके समधी के पीछे दौड़ पड़ा. हालांकि उसे भी टक्कर मार दी थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना: इसके बाद मनोहर लाल बीच-बचाव में डंडा लेकर आए. सांड ने उन्हें भी टक्कर मार दी. इस दौरान उनका पूरा परिवार, गोद में बच्चे लिए महिलाएं बचाने का प्रयास करती रही. लेकिन सांड वहां से नहीं गया. परिवार के लोगों ने जब घर के अंदर घुसकर गेट बंद कर दिया फिर भी सांड गेट को टक्कर मारता रहा. मामला घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह सांड एक के बाद एक वार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, दुकान के बाहर बैठे युवक-महिला को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने - Panipat Devi Temple Car Accident

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद बलराज हत्याकांड, गुंडागर्दी का एक और वीडियो आया सामने, घर के बाहर युवक को बेरहमी से पीटा - Balraj murder case Fatehabad

Last Updated : Jul 1, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details