बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर गंगा घाट से जल और मां को कंधे पर लादकर ले जा रहे एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. कांधे पर एक तरफ तुला नुमा टोकरी में कांवड़िए राजकुमार की वृद्ध मां बैठी हैं और दूसरी तरफ गंगा जल व अन्य सामान है. वीडियो देखने के बाद हर कोई इस पहल के लिए युवक की तारीफ कर रहा है.
बता दें, फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर कांवड़िए गंगा जल लेकर शिवालयों को तरफ जा रहे हैं. यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर गंगा घाट से जल लेकर जा रहे श्रवण कुमार बने राजकुमार का वीडियो वायरल हो रहा है. कंधे पर एक तरफ तुला नुमा टोकरी में राजकुमार की वृद्ध मां बैठी हैं तो दूसरी तरफ गंगा जल व अन्य सामना है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के कुछ लोग कांवड़ियों की सेवा में जुटे है. ये युवक कांवड़ियों को खाद्य और पेय सामग्री वितरित कर रहे हैं.
राजकुमार बने आज के श्रवण कुमार :श्रवण कुमार अपनी मातृ-पितृ भक्ति के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन आज भी श्रवण कुमार जैसे मातृ और पितृ भक्त मिल जाते हैं. इन दिनों फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा चल रही है और अनूपशहर में राजकुमार निवासी छतारी दिखाई दिए, जो अपनी वृद्ध मां को कांवड़ में बैठकर गंगा जल लेकर शिव धाम को रवाना हो गए हैं. राजकुमार ने बताया कि उनकी मां ने कांवड़ यात्रा पर जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद राजकुमार अनूपशहर से गंगाजल लेकर छतारी स्थित शिवालय को प्रस्थान कर गया है.