हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अचानक से झुक गई बिल्डिंग, मौके पर मची अफरा-तफरी, क्रेन के जरिए बची लोगों की जान - FARIDABAD BUILDING TILTED

फरीदाबाद में निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक से झुक गई जिसके बाद मजदूर फंस गए जिन्हें क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया.

Building tilted in Faridabad workers trapped rescued with Crane
हरियाणा में अचानक झुक गई बिल्डिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:09 AM IST

फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में थाना खेड़ी पुल क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 85 बिहारी मार्केट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लैंटर में अचानक से दरार आ गई और बिल्डिंग बीच वाले हिस्से से झुक गई जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बिल्डिंग के अंदर 20 से 30 लोग मौजूद थे और स्थानीय लोग बिल्डिंग के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

अचानक से झुकी बिल्डिंग :इस बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर थाना खेड़ी पुल की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस की टीम ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी जिसके बाद एसीपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. इसके बाद फौरन क्रेन मंगवाई गई और बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. इसके बाद वक्त रहते वहां अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पुलिस की सूझबूझ से मजदूरों की जान बच गई. पुलिस ने अब पूरे मामले में जांच भी शुरू कर दी है.

फरीदाबाद में झुकी बिल्डिंग (Etv Bharat)

रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया गया :पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा करना है. आज जानकारी मिली थी कि एक बिल्डिंग झुक गई है और इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. वहां पर सूझबूझ के साथ लोगों को रेस्क्यू करते हुए निकाला गया. अगर वक्त रहते एक्शन नहीं लिया जाता तो जान जाने का भी ख़तरा था. अब पूरे मामले में जांच चल रही है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details