श्योपुर:भारतनिर्वाचन आयोगने मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस द्वारा कराहल में जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधित किया.
वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीतू पटवारीने कहा कि "विजयपुर उपचुनाव को जीतने के लिए रामनिवास रावत साम दाम दंड भेद सारी नीति अपनाने की तैयारी में हैं. वह एक-एक वोट खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपए खर्च करेंगे."
'भगोड़ा और बिकाऊ हैं रामनिवास रावत'
कराहल में आयोजित जनसभा में सबसे ज्यादा भड़ास पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निकाली. उन्होंने पहले तो रामनिवास रावत को भगोड़ा और बिकाऊ कहने में परहेज नहीं किया. बाद में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मंच से यह भी कहा कि, 'सिंधिया के साथ भी हमारे दो दर्जन से अधिक कांग्रेस के विधायक बिके थे और बाद में भी बिकते रहे हैं, लेकिन उनमें से एक भी विधायक आदिवासी नहीं था. आदिवासी कभी बिकता नहीं है ना आदिवासी विधायक बिका है, ना आदिवासी मतदाता बिकेंगे.'
आदिवासी ना बिका है, ना बिकेगा: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी मंत्री रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि "वह उपचुनाव जीतने के लिए आदिवासियों को खरीदने की प्लानिंग करके बैठे हैं. वह एक वोट के बदले पांच हजार रुपए देने की प्लानिंग किए हुए हैं. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आदिवासी ना बिका था तब बिका और ना बिकेगा. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, लखन सिंह यादव, विधायक बाबू जंडेल आदि ने भी उद्बोधन दिए.