Mercury Transit Effect Zodiac Sign: सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी महीने में ग्रहों के राजकुमार बुद्ध जिन्हें बुद्धि का कारक माना गया है, अपना राशि परिवर्तन करेंगे. इनका ये राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए काफी फलदाई और शुभ साबित होगा यानि कई राशियों के लिए किस्मत बदलने वाला होगा.
बुध का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "बुध ग्रह सितंबर के पहले सप्ताह में ही 4 सितंबर को अपना राशि परिवर्तन करेंगे. बुध गृह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. बुद्ध ज्योतिष विद्या शिल्प, कंप्यूटर वाणिज्य, चतुर्थ और दशम स्थान के कारक भी हैं. ये बुद्धि और वाणी के देवता भी माने जाते हैं. इसलिए बुद्ध का राशि परिवर्तन बहुत असर छोड़ता है. बुद्ध जब एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं तो कई राशियां प्रभावित होती हैं और कई राशियों के लिए तो शुभ फल लेकर भी आता है."
इन राशियों की बदलेगी किस्मत
मेष राशि- बुध का राशि परिवर्तन मेष राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही फलदाई साबित होगा. इनमें एक अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा. मेष राशि के जातकों की बात करें तो इस राशि के जातक इस दौरान बहुत खुश रहेंगे. आपकी बातों पर सभी ध्यान देंगे और तवज्जो मिलेगी. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके कार्यक्षेत्र में पूरी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. आपका बोल बाला रहेगा.
वृष राशि- बुध का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. बुध का यह गोचर वृष राशि के जातकों के माता-पिता को सुख देगा. धन के साथ आपकी आयु भी बढ़ेगी. सरकारी नौकरी वाले लोगों को तरक्की मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपके सफलता के योग बनेंगे.