छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मीन राशि में बुध ग्रह, ये लोग हो जाएंगे मालामाल, इन्हें रखना पड़ेगा ख्याल - Budh Grah Uday

Budh Grah Uday खरमास के दौरान बुद्ध का मीन राशि में उदय होना कई राशियों के जातकों को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में कौन-कौन सी राशि वालों को इसका फायदा मिलने वाला है और किन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत होगी पड़ेगी. ETV भारत ने ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बात की Kharmas 2024

Budh Grah Uday
बुध ग्रह उदय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 4:16 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:20 AM IST

बुध ग्रह उदय का राशियों पर प्रभाव

रायपुर: बुध ग्रह 8 फरवरी से अस्त अवस्था में है. ऐसे में बुध ग्रह का प्रभाव कम होता है. विशेष परिस्थितियों में जब बुध उदित होते हैं, तो सभी राशियों को फल देते हैं. साल 2024 में 15 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में उदय हो रहा है. ऐसे में बुध का मीन राशि में उदय होने पर किन राशियों के जातकों को शुभ फल प्राप्त होगा और किसे अशुभ, यह जानना जरूरी हो जाता है. पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ज्योतिष एवं वास्तुविद ने इस विषय में विस्तार से जानकारी साझा की है.

बुद्ध का मीन राशि में उदित होने का राशियों पर प्रभाव:

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए बुध का मीन राशि में उदय होना लाभदायक नहीं रहेगा. पेट की तकलीफ हो सकती है. संतान पक्ष को तकलीफ हो सकता है. अच्छा ये रहेगा कि लोन से मुक्ति मिलेगी. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से फायदा मिलेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह काफी फायदेमंद रहेगा. अचानक लाभ के साथ ही रूटीन में भी फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के नजरिये से समय अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक के वर्कप्लेस में सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मिथुन राशि वाले जातक को दत्तात्रेय कवच का पाठ करना चाहिए. इसका पाठ करने से राहु का प्रभाव कम होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए काफी ज्यादा भागदौड़ करने के बाद भी ज्यादा लाभ नहीं होगा. कर्क राशि वाले जातक को क्रिएटिव आईडिया फायदा दे सकती है.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को कुछ बड़े परिवर्तनों के साथ फायदा होगा. लेकिन इस समय विवादों से बचकर चलें. ऐसे समय में दत्तात्रेय कवच का पाठ करने के साथ ही सूर्य को अर्ध्य देने से फायदा मिलेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातक दोस्तों के साथ असहज महसूस कर सकते हैं. चोट की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. साइबर क्राइम से बचना होगा. इस समय दत्तात्रेय कवच और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को पेट की तकलीफ हो सकती है. भूमि, वाहन, मकान के योग बन सकते हैं. कोई बड़ी प्रॉपर्टी या बड़ी डील हो सकती है. बहुत अच्छा फल प्राप्त करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ या नवाण मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों की एकाग्रता थोड़ी भंग हो सकती है. बॉस से उलझना नहीं चाहिए. धनु राशि वाले जातक को इस समय दत्तात्रेय कवच का पाठ करना चाहिए.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को बुद्ध का मीन राशि में उदय होना काफी अच्छा ग्रोथ देने वाला है. मकर राशि के जातक को भी इस समय दत्तात्रेय कवच का पाठ करना चाहिए.

कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातक जमकर पैसा कमा सकते हैं. ऐसा संयोग बन रहे हैं.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए लाभ हो सकता है. इस राशि वाले जातक को अपने पेरेंट्स की बात सुननी चाहिए.

खरमास में भूलकर भी ना करें ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल
खरमास में सूर्य का मीन में प्रवेश, इन 5 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
फुलेरा दूज पर फूलों की होली से शुरू होता है ब्रज में रंगोत्सव, इस विधि से करे राधा-कृष्ण की पूजा
Last Updated : Mar 15, 2024, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details