रायपुर: बुध ग्रह 8 फरवरी से अस्त अवस्था में है. ऐसे में बुध ग्रह का प्रभाव कम होता है. विशेष परिस्थितियों में जब बुध उदित होते हैं, तो सभी राशियों को फल देते हैं. साल 2024 में 15 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में उदय हो रहा है. ऐसे में बुध का मीन राशि में उदय होने पर किन राशियों के जातकों को शुभ फल प्राप्त होगा और किसे अशुभ, यह जानना जरूरी हो जाता है. पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ज्योतिष एवं वास्तुविद ने इस विषय में विस्तार से जानकारी साझा की है.
बुद्ध का मीन राशि में उदित होने का राशियों पर प्रभाव:
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए बुध का मीन राशि में उदय होना लाभदायक नहीं रहेगा. पेट की तकलीफ हो सकती है. संतान पक्ष को तकलीफ हो सकता है. अच्छा ये रहेगा कि लोन से मुक्ति मिलेगी. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से फायदा मिलेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह काफी फायदेमंद रहेगा. अचानक लाभ के साथ ही रूटीन में भी फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के नजरिये से समय अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक के वर्कप्लेस में सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मिथुन राशि वाले जातक को दत्तात्रेय कवच का पाठ करना चाहिए. इसका पाठ करने से राहु का प्रभाव कम होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए काफी ज्यादा भागदौड़ करने के बाद भी ज्यादा लाभ नहीं होगा. कर्क राशि वाले जातक को क्रिएटिव आईडिया फायदा दे सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को कुछ बड़े परिवर्तनों के साथ फायदा होगा. लेकिन इस समय विवादों से बचकर चलें. ऐसे समय में दत्तात्रेय कवच का पाठ करने के साथ ही सूर्य को अर्ध्य देने से फायदा मिलेगा.