जयपुर. आज एक बार फिर विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल के साथ शरू हुआ. प्रश्नकाल में एससी - एसटी छात्रावास का मुद्दा उठा, जिस पर सत्ता पक्ष ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दलितों के लिए कुछ नही किया. स्वीकृत छात्रावास को भी रद्द करने का काम किया गया. हमारी सरकार के पास प्रस्ताव आएगा तो काम करेंगे. सदन में सत्ता पक्ष अपने ही विधायकों के सवालों में घिरा हुआ दिखा. प्रश्नकाल में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के सवाल-जवाब हुए. सदन में पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने कहा कि सरकार जवाब देने से भाग रही है.
एससी-एसटी छात्रावास पर सरकार का विचार नहीं : भाजपा विधायक गोवर्धन वर्मा ने सीकर में एससी-एसटी छात्रावास के निर्माण से जुड़ा सवाल लगाया, जिसके जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि अभी छात्रावास निर्माण का कोई विचार नहीं है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छात्रावास आवंटित कर उसको निरस्त कर दिया गया. कांग्रेस दलित हितों के लिए काम नहीं करती है. हमारी सरकार के पास प्रस्ताव आएगा तो सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग काम करेगा. प्रश्नकाल के दौरान आसींद और बदनौर क्षेत्र में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए पिंजरे से जुड़ा सवाल लगा, बीजेपी विधायक जब्बर सिंह सांखला के सवाल पर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जंगली जानवरों को लेकर चिंता जायज है, अभी पिंजरे की व्यवस्था नहीं है, लेकिन मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही अधिकारियों को निर्देश देकर पिंजरें की व्यवस्था करवा दी जाएगी.
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना पर हंगामा : विधानसभा में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को लेकर सवाल लगाया, जिसमें पूछा गया कि कितनी राशि केंद्र सरकार ने खर्च की ? इस पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि 2016- 17 में करीब 27 करोड़ खर्च हुए. अविनाश गहलोत के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच धारीवाल ने फिर पूछा पिछले साल कितना खर्च हुआ, उसका जवाब चाहिए. अविनाश गहलोत ने कहा पिछले पांच साल आपकी सरकार थी, आपने कुछ नहीं किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि बीपीएल परिवारों का मामला है, जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सवाल का जवाब देने से भाग रही है.