झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

24 फरवरी से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, सदन के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, क्या बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा सदन - BUDGET SESSION OF JHARKHAND

24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बीजेपी ने बैठक की और रणनीति बनाई.

Budget session of Jharkhand
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 10:34 PM IST

रांची: 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत है. लिहाजा रविवार 23 फरवरी को सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों में बजट सत्र की रणनीति बनाने को लेकर दिनभर गहमागहमी रही. इस गहमागहमी के बीच आज भी भाजपा की ओर से अपने विधायक दल का नेता घोषित नहीं किया गया. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा.

भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता और पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी की उपस्थिति में हुई. विधायक दल की बैठक के बाद भी पार्टी के वरिष्ठ विधायक इस सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं थे कि आखिर विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कब होगी. उन्होंने कहा कि सही समय आने पर पार्टी नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष और सचेतकों के नाम घोषित कर देगी.

बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल का बयान (ईटीवी भारत)

विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अभी तक हमारा नेतृत्व चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यों में व्यस्त था, कब जल्द ही पर्यवेक्षक आएंगे और नेता विधायक दल की चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जनादेश पाकर राज्य सरकार निश्चिंत ,जनता परेशान- नवीन जायसवाल

विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए वरिष्ठ विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि एक भी वादे हेमंत सरकार पूरी नहीं कर रही है और भाजपा सत्र में इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए बाध्य करेगी.

बैठक के दौरान बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
ये विधायक बैठक में हुए शामिल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई, बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी सहित विधायक सीपी सिंह, राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, नीरा यादव, सत्येंद्र तिवारी, शशि भूषण, मेहता, नवीन जायसवाल, मनोज यादव, अमित यादव, मंजू कुमारी, रागिनी सिंह, पूर्णिमा दास, शत्रुघ्न महतो, प्रदीप प्रसाद, रोशन लाल चौधरी, उज्जवल दास, देवेंद्र कुंवर , प्रकाश राम उपस्थित रहे. अलग अलग वजहों से चम्पाई सोरेन और आलोक चौरसिया बैठक में उपस्थित नहीं हुए. वरिष्ठ विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जनादेश का लगातार अपमान कर रही है, सत्ता पाकर राज्य सरकार मस्त हो गई है और जनता परेशान है.

इन मुद्दों को सत्र में उठाएगी भाजपा

विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अब तक नौकरी की परीक्षा ही केवल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती थी, लेकिन अब तो दसवीं की परीक्षाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, हेमंत सरकार पेपर लीक की सरकार बन गई है और पार्टी इस मुद्दे को सदन में उठाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना पैसे के ब्लॉक, अंचल में कोई काम नहीं हो रहा, विधि व्यवस्था ध्वस्त है. दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, जमीन की लूट मची है, लाखों नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई सरकार 100, 200 नौकरी देकर अपना पीठ थपथपा रही है, बेरोजगारी भत्ता, 450 रुपये में सिलिंडर की चर्चा तक नहीं कर रही है. इन सभी मुद्दों को भाजपा प्रमुखता से सदन के अंदर और बाहर उठाएगी.

ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में बनी रणनीति

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण, देखें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details