छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी, जानिए डिटेल्स - BUDGET SESSION 2025

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट की तैयारियों में जुटे हैं.

CG Budget 2025
छत्तीसगढ़ बजट 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 3:15 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी अलग अलग विभाग के मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. बुधवार को ओपी चौधरी ने मंत्री टंक राम वर्मा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री रामविचार नेताम और लक्ष्मी राजवाड़े से बजट पर चर्चा की.

बजट और नए प्रस्तावों पर चर्चा जारी : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में मंत्री टंक राम वर्मा के साथ उनके विभागों राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण से सम्बंधित 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा की. इस मौके पर वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित राजस्व एवं खेल विभाग और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ओपी चौधरी की डिप्टी सीएम से बातचीत : डिप्टी सीएम से भी ओपी चौधरी ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी चर्चा की. उन्होंने डिप्टी सीएम के विभागों गृह, जेल, पंचायत-ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित साल 2025-26 के बजट और नए प्रस्तावों पर चर्चा की.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से बजट पर चर्चा : ओपी चौधरी ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से उनके विभागों महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण से संबंधित वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा की. वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके विभागों लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा की.

ओपी चौधरी ने मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके विभागों वाणिज्य, उद्योग व श्रम के संबंध में चर्चा की. वहीं मंत्री रामविचार नेताम से उनके विभागों आदिम जाति-अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास व किसान कल्याण के संबंध में चर्चा की.

ओपी चौधरी ने यह दावा भी किया है कि ''हम मजबूत अधोसंरचना, प्रभावी शासन व समग्र विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं.''

वित्तिय वर्ष 2024-25 के बजट की झलक :छत्तीसगढ़ विधानसभा में 9 फरवरी 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का 24वां बजट बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया था. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 का बजट अनुमान 1,47,440 करोड़ का था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 22 फीसदी अधिक था. वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 1,21,501 करोड़ था. अब देखना होगा कि इस साल वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट में कितनी फीसदी बढ़ोत्तरी होती है. इस साल ओपी चौधरी दूसरी बार बतौर वित्त मंत्री राज्य का बजट पेश करेंगे.

साल 2024-25 के बजट का क्षेत्रवार आबंटन : पिछले वित्तिय वर्ष 2024-25 के बजट आबंटन में शिक्षा क्षेत्र को 15.95 फीसदी राशि दिया गया था. इसी तरह कृषि एवं संबध्द सेवा क्षेत्र को 14.05 फीसदी, ग्रामीण क्षेत्र को 12.06 फीसदी, अधोसंरचना क्षेत्र के लिए 11.00 फीसदी, सेवास्थ्य क्षेत्र के लिए 6.92 फीसदी बजट आबंटित किया गया था. वहीं, अन्य क्षेत्रों के अंतर्गत ऊर्जा विभाग को 5.43 फीसदी, गृह विभाग को 5.13 फीसदी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को 3.76 फीसदी, महिला एवं बाल विकास विभाग को 3.54 फीसदी, वन विभाग को 2.22 फीसदी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग 2.00 फीसदी बजट आवंटित किया गया था.

महाकुंभ पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा "सिर्फ डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा मोक्ष"
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर साय सरकार को घेरा, नगरीय निकाय वोटिंग पर भी सवाल उठाया
महाकुंभ 2025 संगम में छत्तीसगढ़ कैबिनेट का अमृत स्नान

ABOUT THE AUTHOR

...view details