हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 4821 स्कूलों की सफाई के लिए 3.85 करोड़ का बजट जारी, हर स्कूल के लिए 8 हजार रुपए आवंटित - SCHOOLS CLEANING BUDGET RELEASE

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 4821 प्राथमिक स्कूलों में साफ-सफाई और मामूली समस्याओं के समाधान के लिए बजट जारी कर दिया है.

SCHOOLS CLEANING BUDGET RELEASE
स्कूलों में सफाई के लिए 3.85 करोड़ का बजट जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 10:44 PM IST

पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 4821 प्राथमिक स्कूलों में साफ-सफाई और मामूली समस्याओं के समाधान के लिए बजट जारी कर दिया है. स्कूलों में साफ सफाई समेत जलभराव और पानी के निकासी प्रबंध के लिए 3 करोड़ 85 लाख 68 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है. इस बजट को स्कूलों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के जरिए जारी किया जाएगा. इससे स्कूलों के मुखिया स्कूल के जरूरत के आवश्यक कार्य करवा सकेंगे.

शिक्षा निदेशालय ने पत्र किया जारी: शिक्षा निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीईईओ, मुख्याध्यापक, मुख्य शिक्षक और एसएमसी प्रधान को जारी पत्र में प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई, हाउसकीपिंग और बागवानी आदि के लिए बजट उपलब्ध करवाकर काम कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अनुसार प्रत्येक स्कूल के लिए 8 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में 4821 प्राथमिक विद्यालय हैं.

इन तीन जिलों के स्कूलों को मिला अधिक बजट:प्रदेश में सबसे अधिक बजट जिला जींद के 394, नूंह के 329 और महेंद्रगढ़ के 324 प्राथमिक स्कूलों के लिए दिया गया है. इस बजट से स्कूल मुखिया एमएससी कमेटी के सांझा निर्णय के अनुसार स्कूल प्रांगण की सफाई, चारदिवारी के बाहर की सफाई, छत की सफाई, शौचालय और मैदान की सफाई समेत जल निकासी जैसे काम करवा सकेंगी. निदेशालय द्वारा इस बजट राशि को 10 फरवरी तक उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारी:गणतंत्र दिवस को शेष चार दिन बचे हैं. इसके मद्देनजर प्रदेश के स्कूलों में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही हैं. इसके लिए अध्यापकों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं. गौरतलब है कि बीती 19 जनवरी को प्रदेश के स्कूलों में लाखों स्कूली छात्रों से एक साथ सूर्य नमस्कार भी कराया गया था. प्रदेश सरकार स्कूली छात्रों के पठन-पाठन समेत उनके शारीरिक विकास और मानसिक मजबूती की दिशा में भी काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के अस्थाई स्कूलों को राहत, 20 हजार छात्र दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा, जल्द खोला जाएगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details