राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश भडाणा बोले- राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा बजट - RAJASTHAN BUDGET 2025

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष भडाणा व प्रभारी सचिव ने सवाई माधोपुर में अधिकारियों की बैठक ली. वर्ष 2023-24 के बजट की घोषणाओं की समीक्षा की.

Press conference of Omprakash Bhadana
ओमप्रकाश भडाणा की प्रेसवार्ता (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 5:54 PM IST

सवाई माधोपुर: देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा एवं जिला प्रभारी सचिव व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक एच गुईट रविवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. इन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और बजट घोषणा 2023-24 की समीक्षा की. बजट घोषणा 2024-25 के क्रियान्चयन की जानकारी भी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के बाद अध्यक्ष भडाणा ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार का हालिया बजट राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक होगा. वर्ष 2047 तक राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने में मददगार रहेगा. उन्होंने बजट को समावेशी बताया. भडाणा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां ग्रीन बजट पेश किया गया. इसके लिए 27 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. सरकार ने पिछले की तुलना में इस बार 14 फीसदी बजट बढ़ाया है.

भडाणा ने कहा कि सरकार रामसेतु योजना को लेकर गम्भीर है. हर स्तर पर योजना को सुचारू बनाने को काम कर रही है. सरकार प्रदेश के सभी 200 विधायकों के लिए आवास बनाएगी ताकि आमजन की विधायक सुनवाई कर सके. देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बेरोजगारी दूर करने को लेकर गंभीर है. अब तक 60 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. जुलाई तक और 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार हर वर्ष सवा लाख युवाओं को सरकारी और डेढ़ लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने को प्रयासरत है. राइजिंग राजस्थान के जरिए भी बेरोजगारी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:'नए जिलों को बजट मिला, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान' : यूनुस खान - RAJASTHAN BUDGET 2025

उन्होंने बजट को किसान और कृषि कल्याण के लिहाज से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि बजट में सवाई माधोपुर के के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई है, जो जिले के विकास में अहम साबित होगी. बजट घोषणा 2023-24 के जिले में 80 फीसदी काम प्रगति पर है. शेष काम जल्द शुरू होंगे. बैठक में 2024-25 की बजट घोषणाओं के क्रियान्चयन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details