अलीगढ़: बजट 2025 से मुसलमानों को मायूसी हाथ लगी है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के बावजूद भी बजट 2025 में हमें मायूसी हाथ लगी है. बजट में अल्पसंख्यकों के लिए कोई विशेष छूट नहीं मिलने से निराश हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए आम बजट 2025 में खासकर अल्पसंख्यकों को उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में किसी तरह का कोई ऐलान न किए जाने से खासकर मुसलमानों में मायूसी देखी जा रही है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सुन्नी थियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेहान अख्तर ने बताया कि, हमें बजट से बहुत उम्मीदें थी, हमें सरकार पर पूरा भरोसा था कि आम बजट 2025 में मुसलमानों और उनके शिक्षा के संबंध में कुछ ना कुछ तोहफा जरूर मिलेगा. लेकिन मुसलमानों को कुछ हाथ नहीं लगा जिसकी वजह से मायूसी देखी जा रही है. हालांकि हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का इसी नारे के कारण हिंदुस्तान का मुसलमान आज के बजट से बहुत उम्मीदें लगाए हुआ था, लेकिन उनके हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी है. हालांकि उन्होंने जरुर कहा कि बजट में कुछ चीज सस्ती जरूर की गई हैं.