लखनऊ :बीटेक छात्र ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. घटना का पता उस वक्त चला जब अन्य छात्रों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झांका. छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है. पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी है.
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर निवासी छात्र अभिजीत पांडेय लखनऊ में मड़ियांव स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था. वह फर्स्ट ईयर में था. पास में ही बने एक हॉस्टल में रहता था. दोपहर को जब अभिजीत के हॉस्टल के अन्य छात्र पहुंचे तो काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. छात्रों ने जब झांककर देखा तो अभिजीत की खुदकुशी का पता चला. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.