फतेहपुर: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को फतेहपुर और कौशांबी लोकसभा सीट की संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. यह चुनावी जनसभा फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के खागा में नवीन मंडी नेशनल हाईवे के नजदीक बहादुरपुर गांव के मैदान में आयोजित की गई.
खागा तहसील में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगर स्थित नवीन मंडी स्थल के समीप बने मैदान से 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सचान के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में बीते कुछ दिनों से मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर पहुंच गई है. सरकार बनते ही इसे रोका जाएगा और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया जाएगा.
उन्होंने सरकार के मुफ्त राशन योजना पर हमला करते हुए कहा कि गरीबों को सरकार के झांसे में नहीं आना, फ्री की खाद्यान्न सामग्री से स्थायी तौर पर भला नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि चुनावी बांड के जरिए पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए गए.
मायावती ने राजनीतिक विरोधियों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. दलितों और मुसलमानों एवं वंचित वर्गों से उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में एक भी वोट नहीं देने का आह्वान किया.