लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है, कि आरक्षण को लेकर सभी पार्टियों को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी का पूर्ण समर्थन है. उनका कहना है कि भारत बंद के असर से केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय को संशोधित करने के लिए बाध्य होगी. बीएसपी सुप्रीमो ने भारत बंद में हिस्सा लेने वाले लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताने की अपील की है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद का किया पूरा समर्थन, शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की अपील - Mayawati supported Bharat Bandh
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया है.उन्होंने कहा, कि आरक्षण को लेकर सभी पार्टियों को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी का पूर्ण समर्थन है.मायावती ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताने की अपील की है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 10:36 AM IST
इसको लेकर इन वर्गों के लोगों का आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग जबरदस्त है. इसे बिना किसी हिंसा के अनुशासित और शान्तिपूर्ण तरीके से किये जाने की अपील है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, कि एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का संवैधानिक हक मिला है. इन वर्गों के सच्चे मसीहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है. इसकी अनिवार्यता और संवेदनशीलता को भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियां समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें.
यह भी पढ़े-आरक्षण के फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों का आज भारत बंद, जानिए क्या है वजह - DALIT ADIVASIS BHARAT BANDH