उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो हारेगी बीजेपी - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती कहा, इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएंगी. भाजपा की सरकार इस बार आसानी से नहीं बनने वाली है.

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:33 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम पर फोड़ा ठीकरा (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बस्ती:बहुजन समाज पार्टीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायातवती ने शनिवार को बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी लवकुश पटेल के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बस्ती में ओबीसी वोटरों की संख्या काफी ज्यादा हैं. इसलिए यहां से अपने एक ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है. इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी.

बसपा सुप्रीमो कहा है कि जातिवादी, पूंजीवादी, संर्कीण, सांप्रदायिक और द्वेषपूर्ण नीतियों, कथनी-करनी में अंतर होने की वजह से जनता ने इस बार के चुनाव में भाजपा को नकार दिया है. इनकी नाटकबाजी और जुमलेबाजी को देश की जनता समझ चुकी हैं. अच्छे दिन जैसे हवा-हवाई वादे सहित इनके एक चैथाई वादों को जमीनी हकीकत नसीब नहीं हुई. धन्नासेठों के आर्थिक सहयोग से ही भाजपा व अन्य पार्टियां अपना संगठन चलाती हैं और चुनाव लड़ाती हैं, जिसका खुलासा बांड प्रकरण में हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के नोटिस देने के बाद इलेक्टोरल बांड का खुलासा हुआ. रिपोर्ट आई, तो जिसमें बसपा नहीं है. उसमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य विरोधी पार्टियां हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश या केन्द्र में सबसे ज्यादा समय तक अगर सत्ता किसी के पास रहा है तो वो काग्रेंस पार्टी है, लेकिन इनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने इन्हें नकार दिया और ये सत्ता से बाहर हो गई है. बसपा अपने बल बूते पर चुनाव लड़ रही है. काग्रेंस, सपा और भाजपा द्वारा कई पार्टियों का गठबन्धन करके चुनाव लड़ा जा रहा है. बसपा ने बिना जाति भेदभाव के प्रत्याशियों को मैदान मे उतारा है. इस बार चुनाव फ्री एंड फेयर हुए और वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएंगी और आसानी से सरकार इनकी बनने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details