लखनऊ: देश की राजनीति के केंद्र बिंदु में इन दिनों संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर बने हुए हैं. सभी राजनीतिक दल डॉ. आंबेडकर के बनाए गए संविधान को सबसे ऊपर मानकर उनके साथ अपने को जोड़ रहे हैं और देश की जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि संविधान निर्माता के क्या मायने हैं.
दरअसल संविधान निर्माता के केंद्र बिंदु में आने के पीछे पिछले दिनों लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का दिया हुआ भाषण है, जिसे अधिकतर राजनीतिक दल संविधान निर्माता का अपमान मानकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक बनाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आंबेडकर पर कांग्रेस के उतावलेपन को लेकर कहा है कि यह कांग्रेस का विशुद्ध छलावा है. आंबेडकर के नाम पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने पोस्ट किया है कि डॉ भीमराव आंबेडकर का अमित शाह की तरफ से संसद में किए गए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा है. यह स्वार्थ की राजनीति है. बसपा मुखिया ने कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं.