लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी 5 फरवरी को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी इस चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान इस बात की घोषणा की. साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी को अभी से जुड़ने और बूथ सेक्टर स्तर पर जाकर पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष को कैंप करने के निर्देश दिए हैं. यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी.
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी के मिल्कीपुर उपचुनाव न लड़ने की वजह भी बताई. उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के स्टैंड पर विश्वनाथ पाल ने कहा, हमारी नेता मायावती ने पहले ही कहा है कि उपचुनाव में सरकार धांधली कराती है, इसलिए हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर मायावती उपचुनाव से बाहर हैं, तो उनको मानने वाले लोग भी उपचुनाव से बाहर हैं.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें - बसपा सुप्रीमो मायावती बोली- अमित शाह आंबेडकर पर दिए बयान को वापस लेकर पश्चाताप करें - BSP SUPREME MAYAWATI उपचुनाव में हुई थी धांधली: प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि इस बैठक में हमारे जिले से लेकर मंडल के सभी कोऑर्डिनेटर सभी लोग मौजूद थे. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सेक्टर और बूथ कमेटी पर सेक्टर वाइज कैडर कैंप चलेगा. कैडर कैंप के माध्यम से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को पुख्ता किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाती है. उनके जन्मदिन पर उनके भाई भी आए थे और आज कार्डर की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया था.
विश्वनाथ पाल ने बताया कि पिछला उपचुनाव जब समाप्त हुआ था तभी बसपा सुप्रीमो ने दूसरे दिन ही कहा था कि यह जो सरकार है उसके अधिकारी बेईमानी करते हैं. इसलिए इस बार हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रदेश से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. पार्टी को निर्देश दिया गया है कि लोग क्षेत्र और सेक्टर स्तर पर जाकर कैडर कैंप करे और पार्टी के जनाधार को बढ़ाकर मजबूत किया जाये.
यह भी पढ़ें -जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती को मिली 'सुप्रीम' राहत, मूर्तियों की स्थापना को लेकर दायर PIL का निपटारा - BSP SUPREME MAYAWATI