फिरोजाबाद: Firozabad Lok Sabha Seat Result Date: फिरोजाबाद लोकसभा सीट के मौजूदा स्वरूप की बात करें तो यह सीट जनपद की पांच विधानसभा सीट टूंडला, फिरोजाबाद सदर, शिकोहाबाद, जसराना, और सिरसागंज को मिलाकर बनी है.
इस सीट पर लगभग 18 लाख मतदाता अपना सांसद चुनते हैं, जिनमें से 9 लाख पुरुष मतदाता है और 7 लाख मतदाता महिलाएं हैं. इस बार भी यही 18 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इस सीट के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से समाजवादी पार्टी ने परिवार के सूरमा प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को टिकट दिया है.
अक्षय यादव 2019 में भी चुनाव लड़े थे लेकिन चाचा-भतीजे की आपसी लड़ाई में वह हार गए थे और जीत का सेहरा बीजेपी प्रत्याशी के सिर बंधा था. इससे पहले साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इसी सीट से अक्षय यादव चुनकर संसद पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मौजूदा सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर पूर्व सांसद बृजराज सिंह के बेटे ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री चौधरी बसीर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर साल 1957 में यहां पहली बार चुनाव हुए. पहली बार चुनाव में ठाकुर बृजराज सिंह निर्दलीय सांसद चुने गए. इसके बाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से शिवचरण लाल 1967 में सांसद चुने गए. 1971 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से छत्रपति अंबेश को सांसद चुना गया.
1977 में जनता पार्टी से रामजीलाल सुमन सांसद चुने गए. 1980 में राजेश कुमार सिंह निर्दलीय सांसद चुने गए. 1984 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गंगाराम सांसद चुने गए. 1989 में जनता दल से रामजीलाल सुमन संसद चुने गए.