उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अखिलेश यादव माफिया अतीक अहमद की हत्या के जिम्मेदार', बसपा नेता हाजी याकूब का विवादित बयान - Controversial Statement

बसपा प्रत्याशी देववृत त्यागी की जनसभा में हाजी याकूब ने इंडिया गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोला. अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ा बयान मीडिया के सामने दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 12:34 PM IST

मेरठ में मीडिया से बात करते बसपा नेता हाजी याकूब.

मेरठ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इसको लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने मंच से एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. मेरठ के दिल्ली रोड स्थित बसपा प्रत्याशी देववृत त्यागी की जनसभा में पूर्व मंत्री हाजी याकूब और राज्यसभा सदस्य रहे मुनकाद अली ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किए.

बसपा प्रत्याशी देववृत त्यागी की जनसभा में हाजी याकूब ने कहा कि गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा का पति मेंढक की तरह हैं जो चुनाव के बाद आज मिल रही हैं. सुनीता वर्मा और उनके पति योगेश वर्मा धोखेबाज हैं. दलित और मुस्लिम इनको अच्छी तरीके से जान गया है.

जब सुनीता वर्मा को मेरठ से मेयर का चुनाव लड़ाया गया था, तब सुनीता वर्मा और उनके पति ने हाजी याकूब से 25 लाख रुपये चुनाव लड़ने के लिए उधार लिए थे. जब उन पर बुरा वक्त आया तो योगेश वर्मा और सुनीता वर्मा ने एक कॉल करके ये तक नहीं पूछा कि आप कैसे हैं.

उन्होंने गठबंधन में समाजवादी पार्टी को मुस्लिमों के साथ धोखा करने वाली पार्टी बताया. कहा कि अखिलेश यादव माफिया अतीक अहमद की हत्या के जिम्मेदार हैं. यही नहीं हाजी याकूब ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की बी पार्टी है. जिसने दलितों और मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती ही सब की हितैषी हैं और सबके लिए सामने खड़ी रहती हैं.

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए उन्होंने कहा कि भाजपा को अगर चुनाव लड़ाना ही था तो मेरठ के आदमी को प्रत्याशी बनाते. अरुण गोविल एक कलाकार हैं, जो मेरठ में टिकने वाले नहीं हैं. बाहर का आदमी बाहर ही रहेगा. मेरठ में वो बस पिकनिक मनाने आएगा, विकास क्या करेगा.

उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता हाजी याकूब को प्यार करती है और हाजी याकूब लोगों की परेशानी और उनकी हर बात के लिए खड़ा रहा है. भाई देववृत त्यागी को जिताने के बाद भी मेरठ के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. सरकार ने भले ही उनके साथ कुछ भी किया हो लेकिन वो मेरठ हापुड़ के लोगों के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज-फूलपुर सीट के लिए बसपा को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, भाजपा-सपा-कांग्रेस के बागियों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details