हाथरस: लोकसभा चुनाव 2024 में हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा और बसपा ने तो अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. लेकिन, भाजपा ने अभी तक यहां अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. सपा और बसपा दोनों ने बहारी यानी पैराशूट उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में लोग टकटकी लगाए बैठे हैं कि भारतीय जनता पार्टी किसको टिकट देती है. वह भी पैराशूट उम्मीदवार लाएगी या किसी स्थानीय नेता को टिकट देगी.
समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों सहारनपुर के जसवीर सिंह वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी घोषित किया था और अब बसपा ने भी आगरा के हेमबाबू धनगर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हाथरस आने पर जसवीर ने कहा था कि पार्टी के निर्देश पर वह हाथरस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आए हैं.
बाहरी उम्मीदवार होने पर उन्होंने कहा था कि जब गुजरात से आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं. राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़कर जीत सकते हैं तो फिर वह हाथरस से चुनाव क्यों नहीं जीत सकते.
वहीं बहुजन समाज पार्टी ने हाथरस लोकसभा सीट से आगरा के हेमबाबू धनगर को अपना उम्मीदवार बनाया है. हेमबाबू सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनके पिता जेपी धनगर बसपा संस्थापक कांशीराम के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. बाहरी होने पर उन्होंने कहा कि 20-25 साल पहले वह हाथरस के सादाबाद में रहते थे. यहां से आगरा चले गए. इसलिए उन्हें बाहरी नहीं कहा जा सकता.