लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि खैर विधानसभा सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बीएसपी ने प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की है. हर वर्ग से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. दो सीटों पर मुस्लिम और दो सीटों पर ब्राह्मण कैंडिडेट उतारे हैं.
बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से शाह नजर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतुल्लाह, गाजियाबाद विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवा सीट से दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की तरफ से उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी की गई है. खैर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित न करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का कहना है कि शाम तक इस सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया जाएगा.