करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी ने सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि कुछ दिन पहले संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान दिया था.
तूल पकड़ रहा अमित शाह का विवादित बयान:प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा था कि, 'क्या अंबेडकर, अंबेडकर लगा रखा है, इतना अगर भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता'. शाह के इसी बयान पर देशभर में राजनीतिक पार्टियां इस बयान को भुनाने में जुट गई है. गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसी बयान के रोष स्वरूप जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. जिला सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम करनाल उपायुक्त को ज्ञापन देकर गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की.
करोड़ों देशवासियों के पूजनीय संविधान निर्माता: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कुमार सारवन ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिनको कांग्रेस द्वारा संविधान लिखने की जिम्मेदारी दी गई, जो करोड़ों देशवासियों के पूजनीय है. जो माताएं-बहने अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती थी, वह आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है. यह बाबा साहेब की ही देन है. बाबा साहेब द्वारा जो संविधान में लिखा गया वह लागू हुआ.