चरखी दादरीः हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की ओर से गाय के गोबर में परमाणु शक्ति से बचने की ताकत वाले बयान पर चरखी दादरी में पत्रकारें को सवाल का उन्होंने जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि बात समझ में नहीं आए तो वह बेतुका है.
भारत के अंदर गौ माता सबसे श्रेष्ठः उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि किसी वैज्ञानिक ने बाबा नानक से पूछ लिया- कितने सूर्य, कितनी पृथ्वी. इस पर बाबा नानक ने जवाब दिया- अनेक सूर्य, अनेक पृथ्वी. अब इसके आपको बेतुका कहोगे. साइस वहां नहीं गई. धर्म जोड़ता है. साइंस तोड़ती है. आप धर्म पर भी चलिए. धर्म से कल्याण होता है. भारत वर्ष में सभी जीवों का कल्याण इन्हीं बातों से होगा, इतिहास जो है वह भारत वर्ष का ही है. दुनिया के अंदर सबसे श्रेष्ठ देश देश भारत है और भारत के अंदर सबसे श्रेष्ठ गौ माता है.
पंजाब को सबसे ज्यादा पैसा केंद्र से मिलता हैः कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 121 लाख मैट्रिक टन अनाज पूरे भारत में हरियाणा पंजाब से खरीदती है. 50 लाख मैट्रिक टन अनाज हरियाणा से खरीदती है. सबसे ज्यादा अनाज पंजाब से खरीदा जाता है. सबसे ज्यादा पैसा पंजाब में जाता है. आंदोलन से विकास बाधित होता है. किसान भाईयों को भी ये समझना चाहिए. प्रदेश अपना ही है. आंदोलन के कारण वहां के राइस मिल कोई यूपी तो कोई बिहार चला गया. चावल कैसे बनेगा. फिर दिक्कत आयेगी. ये चीजें समझनी चाहिए, विकास के लिए सबसे पहले अनुशासन और शांति की जरूरत है. अच्छा वातावरण रहे. इस बात को हमारे प्रदेश का किसान भलिभांति समझता है. प्रदेश अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. नॉन स्टॉप हरियाणा आगे बढ़ रहा है.
ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से होगी कार्रवाईः चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित किया गया. बैठक में कई सदस्यों ने ओवरलोड वाहनों से होने वाले हादसे और ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि ओवरलोड वाहनों को लेकर पूरी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी. पुलिस और प्रशासन मिलकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे.
13 मामलों पर हुई सुनवाईः समिति की बैठक में कुल 13 मामले आये. इनमें सात का समाधान बैठक के दौरान कर दिया गया है. 6 मामलों में जांच सहित अन्य निर्देश जारी किए गए. बैठक के दौरान उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार उनके द्वारा हाल ही में 6 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें विशेष तौर पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
एनएचआई के पुल की होगी जांचः कृषि मंत्री ने कहा कि नायब सरकार की ओर से 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. प्रदेश में नॉनस्टॉप विकास हो रहा है. सड़कों को लेकर आई शिकायत पर मंत्री ने निर्देश दिए कि एनएचआई द्वारा हाल ही में पुल की मरम्मत के कार्य को जांच करवाया जाएगा और अगर उसमें कुछ कमी पाई जाती है तो रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.
प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़ी का आरोपः बैठक में मौजूद बाढडा विधायक उमेद पतुवास ने इस पर कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्य शैली सही नहीं है. स्वयं उनके अनुभव इसको लेकर सामने आया है. बार-बार विभाग के अधिकारियों को कहने पर भी कार्य होने में देरी होती है. प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़ी करके जमीन हस्तांतरण को लेकर मिली शिकायत पर कृषि मंत्री ने एसडीएम और डीएसपी को 15 दिन में जांच के आदेश दिए हैं. एक महिला डॉक्टर द्वारा रखी गई शिकायत पर मंत्री ने नवनियुक्त एएसपी को जांच करने को कहा है. बैंक से संबंधित शिकायत पर डीपीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंप गई है.