छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के लाल की राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, बिहार में BSF में था पदस्थ, अचानक हुई मौत - BSF jawan final farewell - BSF JAWAN FINAL FAREWELL

बेमेतरा के लाल को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पूरा शहर अंतिम विदाई में शामिल हुआ. बेमेतरा का प्रयागराज बिहार में बीएसएफ में पदस्थ था. रविवार को अचानक मौत हो गई.

Last farewell to Bemetara BSF jawan
BSF जवान को अंतिम विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:56 AM IST

बेमेतरा:बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले बीएसएफ जवान प्रयागराज तिवारी की 28 जुलाईं को बिहार के किशनगंज में अचानक मौत हो गई. BSF के वाहन से जवान का पार्थिव शरीर बेमेतरा लाया गया जहां समाजिक रीति रिवाज और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

बेमेतरा बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवान को दी अंतिम विदाई:बीएसएफ के जवान प्रयागराज तिवारी का पार्थिव शरीर बेमेतरा लाने के बाद पूरे शहर का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. आसपास के लोगों ने परिजनों को संभाला और ढांढस बंधाया. लोगों ने जवान की अंतिम विदाई पर फूलों की बारिश की.

BSF जवान को अंतिम विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार:बीएसएफ के जवान प्रयागराज तिवारी का अंतिम संस्कार बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड के मुक्तिधाम में हुआ जहां बेमेतरा पुलिस ने राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम सलामी दी. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा और बेमेतरा के शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं.

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा "BSF के जवान प्रयागराज तिवारी का निधन बेमेतरा शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है. जवान अपने निजी हितों को ताक में रखकर देश की सेवा करते हैं ऐसे जवान के आकस्मिक निधन से दुखी हूं और श्रद्धांजलि देने पहुंचा हूं."

गोली लगने से घायल सीएएफ जवान की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Janjgir Champa News
बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवान बने देवदूत, भयंकर बाढ़ में बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान - Bijapur security forces
छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
Last Updated : Jul 31, 2024, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details