जोधपुर.सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर पहुंचे. साथ में सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान (चंडीगढ़) के विशेष महानिदेशक वाई बी खुरानिया भी जोधपुर आए हैं. दोनों अधिकारी अगले तीन दिनों में राजस्थान फ्रंटियर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और भारत-पाक सीमा के हालात जानेंगे. दोनों अधिकारी भारत-पाकिस्तान की रेगिस्तानी सीमा का दौरा भी करेंगे और ड्यूटी कर रहे जवानों ने मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे.
गुरुवार को जोधपुर पहुंचने पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का राजस्थान फ्रंटियर के महा निरीक्षक मकरन्द देउस्कर ने स्वागत किया. इसके बाद महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राजस्थान फ्रंटियर की सामरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ ही नवाचार लागू करने की आवश्यकताओं पर भी जोर दिया. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र और सीमा सुरक्षा बल कैम्पस का भी भ्रमण किया. उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे जवानों से मुलाकात की और उनकी प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया.