बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सक्षमता-2 के 7 विषयों की पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 427 शिक्षक अभ्यर्थी सफल घोषित

बिहार में शिक्षक सक्षमता-2 के 7 विषयों की पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस एग्जाम में 427 शिक्षक अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

bihar teacher competency test
बिहार में शिक्षक सक्षमता पुनर्परीक्षा का रिजल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता 2 के कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के कुल सात विषयों के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में संपन्न हुआ था. ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित हुई थी. पहली बार परीक्षा में कई प्रश्न गलत पूछे गए थे, जिसके बाद परीक्षा वह कैंसिल कर दी गई थी और दोबारा से परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में कुल 427 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. रविवार देर रात समिति ने परीक्षाफल जारी किया है.

इन विषयों की हुई पुनर्परीक्षा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि समिति द्वारा कक्षा 9-10 के 5 विषयों हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य और गृह विज्ञान की पुनर्परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर 2024 को किया गया था, जिसमें 429 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसी प्रकार कक्षा 11-12 के 2 विषयों गृह विज्ञान और इतिहास की दिनांक 13 नवम्बर 2024 को आयोजित पुनर्परीक्षा में 206 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.

किस क्लास के लिए कितने अभ्यर्थी सफल?:जारी परीक्षाफल के अनुसार कक्षा 9-10 के 5 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 69.70% है. इसी प्रकार कक्षा 11-12 के 2 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.14% है.

आज से वेबसाइट पर दिखेगा रिजल्ट:इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को अपराह्न 1:00 बजे के बाद से समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना Application No. और जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) अंकित कर उक्त वेबसाईट के माध्यम से देख सकेंगे.

16 नवंबर को हुआ था रिजल्ट:गौरतलब है कि सक्षमता-2 के शेष विषयों का परीक्षाफल समिति द्वारा 16 नवंबर को जारी किया गया था. इसमें 65716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे. अब कुल मिलाकर सक्षमता 2 के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या 66143 हो गई है.

ये भी पढ़ें:

आ गया दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम, BSEB अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट

सक्षमता उत्तीर्ण 73000 शिक्षक नहीं बन पाएंगे विशेष शिक्षक, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details