चित्तौड़गढ़ :कपासन में एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में 22 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही छात्र के परिजनों को सूचित किया. शनिवार को उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही वो छात्र के छोड़कर वापस लौटे थे.
घटना के बाद तत्काल ही उसके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई. प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. : लादू लाल, सब इंस्पेक्टर
पढे़ं.एक माह से होटल में रह रहे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल किया जब्त
10 सितंबर को लिया था एडमिशन : सब इंस्पेक्टर लादू लाल के अनुसार मृतक 22 वर्षीय राहुल पुत्र वीरम सिंह रावत पुष्कर थाना अंतर्गत मोतीसर गांव का निवासी था. उसने 10 सितंबर को ही आरएनटी एग्रीकल्चर कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था. एडमिशन के बाद उसके पिता वीरम सिंह उसे 18 सितंबर को कॉलेज छोड़कर अपने गांव लौट गए. शुक्रवार शाम राहुल अपने कमरे में था. उसकी तबीयत थोड़ी खराब थी. ऐसे में उसका रूममेट उसे रूम पर छोड़कर खेलने चला गया.
शाम करीब 7:30 बजे जब रूममेट लौटा तो रूम अंदर से बंद था. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई. इसपर उसने हॉस्टल वार्डन को मैसेज किया. हॉस्टल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कपासन थाने में सूचना दी गई. इसपर थाना प्रभारी रतन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सारण और तहसीलदार बामनिया भी मौके पर पहुंचे. रूम नहीं खोलने पर दरवाजा जैसे-तैसे तोड़कर खोला गया तो छात्र मृत मिला.