बांसवाड़ा : सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में सांप के काटने से 1 घंटे के भीतर भाई-बहन की मौत हो गई. पुलिस ने भी इस मामले में मर्ग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आकाश पुत्र मोहन बारिया और 3 बजे हाना पुत्री मोहन बरिया की मृत्यु हो गई है. दोनों की मौत के मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए. : नागेंद्र सिंह, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी
पढ़ें.सांप काटने से विवाहिता और छात्र की मौत
1 घंटे के अंतर से दोनों की मौत :बच्चों के पिता मोहन बारिया ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम के लिए गए थे. दोनों छोटे बच्चों को पास में ही प्लास्टिक की थैली बिछाकर बैठा दिया था. दोपहर बाद तक तो दोनों ही बैठे-बैठे खेलते रहे. अचानक से 2 बजे के करीब बेटी रोने लगी. दोनों वहां पहुंचे तो देखा कि बेटा सो रहा था और बेटी रो रही थी. चुप करनावे की कोशिश की, लेकिन बेटी लगातार रो रही थी. बेटे को हिला डुला कर देखा तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. दोनों को सीधे अस्पताल लेकर गए जहां, सज्जनगढ़ के सरकारी अस्पताल में बेटे को मृत घोषित कर दिया. बेटी को भी शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया. महात्मा गांधी अस्पताल में लाए तो यहां डॉक्टर प्रद्युम्न जैन ने जांच के बाद बेटी को भी मृत बता दिया.
एक को दाएं हाथ पर तो दूसरे को बाएं पर काटा :डॉक्टर प्रद्युम्न जैन ने बताया कि 10 माह के आकाश पुत्र मोहन को दाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में जहरीले सांप ने काटा था, इसलिए उसके हाथ पर सांप के काटने के मजबूत निशान बने हुए थे. वहीं, 6 वर्षीय हाना पुत्री मोहन के बाएं हाथ पर बीच की उंगली में काटने के निशान मिले हैं. दोनों की मृत्यु शरीर में जहर फैलने के कारण ही हुई है. जब तक अस्पताल में बालिका को लाया गया था, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उस जगह पर पहुंचे, जहां पर दोनों बच्चे बैठे हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर खेत का कचरा इकट्ठा था और मक्के की कड़व पड़ी हुई थी. जब पूरे कचरे को हटाया और कदम को हटाने लगे तो उसमें से काला कोबरा बड़ा सांप निकालकर के भाग गया.