शिमला:देश प्रदेश में महिला के साथ दुर्व्यवहार, शोषण और अपराध होने के मामले नहीं थम रहे हैं. महिलाएं बाहर से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित नहीं है. जिसकी वजह से महिलाएं प्रताड़ना, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का शिकार होती रहती है. वहीं, ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से आया है. आरोप है कि एक देवर ने अपनी भाभी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे हैं. वहीं, मामले में पीड़िता ने महिला थाना में आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
राजधानी शिमला में एक देवर द्वारा अपनी भाभी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत शिमला के महिला थाना में दे दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, महिला शिमला के शोघी क्षेत्र की रहने वाली है. जबकि उसका देवर दिनेश भागटा रोहड़ू में रहता है. आरोप है कि दिनेश भागटा ने फेसबुक पर महिला को अश्लील वीडियो भेजे हैं और कुछ अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द शिकायतकर्ता का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू करेगी. इसके आधार पर साक्ष्य जुटाए जाएंगे और फिर आरोपी दिनेश भागटा को थाने तलब किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि आरोपी रोहड़ू में रहता है. जबकि महिला शिमला में रहकर काम करती है. शिकायतकर्ता के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई है. पुलिस ने IPC की धारा 509 और धारा 61 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी संजीव गांधी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि महिला ने मामले में शिकयत की है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:शिमला में पूर्व IAS अमिताभ अवस्थी के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस