मेरठ : जिले में एक दूसरे से बदला लेने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक देवर ने अपनी भाभी से बदला लेने के लिये अपने पालतू पिटबुल को छोड़ दिया. जिसके बाद पिटबुल ने महिला को काटकर जख्मी कर दिया. वहीं, भाभी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
थाना ब्राहपुरी क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि उसका देवर शिवम रस्तोगी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है और महिला को आये दिन परेशान करता है. महिला का आरोप है कि शिवम ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी है. हद तो तब हो गई जब महिला से अपनी रंजिश निकलने के लिए आरोपी देवर ने महिला पर अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया. महिला का आरोप है कि पिटबुल ने उसकी गोद मे छोटी मासूम बच्ची को पकड़ लिया ओर महिला को काट लिया. महिला ने किसी तरह डंडा दिखाकर पिटबुल से अपनी जान बचाई और बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई.
वहीं, महिला ने इलाज के बाद थाना ब्राहपुरी में अपने देवर के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. गृहकलेश के चलते इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है, जब किसी ने अपने पालतू कुत्ते का सहारा लेकर अपनी रंजिश निकली है. ब्रहमपुरी सीओ संतोष कुमार का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद नगर निगम को पत्र लिखा गया है और शिवम पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के आदेश दिये जा चुके हैं. वहीं, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है.