भीलवाड़ा.जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक देवर ने अपनी भामी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी फूलचंद ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने उसकी भाभी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, शिकायत में बताया गया है कि जब मृतका के बेटे ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की आरोपी चाचा-चाची ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें वो भी जख्मी हो गया. मृतका के बेटे ने बताया कि चाचा के झगड़े से परेशान होकर पहले ही उसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी और अब उसके चाचा-चाची ने उसकी मां की भी हत्या कर दी.
थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिकराई गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी देवर ने बिखराई निवासी लाली देवी सुवालका पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, मामले में मृतका की बेटी आरती सुवालका ने बताया कि खेती की जमीन को लेकर उनका और उसके चाचा के साथ पिछले ढाई साल से विवाद चल रहा है. वहीं, बुधवार को उन्हें उनके एक परिचित ने बताया कि उसके चाचा राजू, चाची और उनके बेटे खेत जोतने आए हैं. इस पर उसकी मां और भाई खेत पर गए और चाचा को खेत जुताई करने से रोका दिया. इससे नाराज होकर चाचा और उसके बेटों ने भाई पर लाठियों से हमला कर दिया. मां जब बीच बचाव के लिए दौड़ी तो गुस्साए चाचा ने मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.