संतकबीरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बसलोहिया गांव के रहने वाले संतोष की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या में शामिल जीजा और साली को दुधारा थाना क्षेत्र के टेमा रहमत चौराहे से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया कत्ल गमछा, चार पहिया वाहन, बाइक, 3 मोबाइल तथा आधार कार्ड बरामद हुआ है. कत्ल के पीछे की वजह जो निकल कर सामने आई वह चौंकाने वाले हैं.
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संतोष बीते 4 मई को अपने एक दोस्त के साथ खलीलाबाद में बिजली का सामान लेने आया था. जहां पहले से ही मौजूद पंकज प्रजापति और उसकी साली सरस्वती जीजा ने सहयोगी को संतोष के पास भेजकर कहलवाया कि चलो उस मकान को देख लो, जहां बिजली का काम करना है.
इसके बाद संतोष नवीन सब्जी मंडी के निकट अपनी बाइक दोस्त को देते हुए पंकज प्रजापति और उसके साथिों के साथ उनके चार पहिया वाहन में सवार हो गया. इसके बाद बस्ती जिले की ओर ले जाने लगे और बीच रास्ते में सरस्वती से शादी तोड़ने की बात कहने लगे. तब संतोष ने शादी तोड़ने से जब मना किया तब उसकी गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के भट्ट पुरवा में सड़क किनारे फेंक कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे ये लगे की ये हत्या नही बल्कि एक्सीडेंट है.