अलीगढ़ : अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने के लिए खेत गए देवर और भाभी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों को भगाने के लिए बगल के खेत मालिक ने अवैध रूप से बिजली के तार लगाए थे. भुक्तभोगियों के परिजन बिजली विभाग से मुआवजा और आरोपी खेत मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.
घटना बुधवार शाम थाना महुआ खेड़ा के कौछोड़ इलाके की है. कौछोड़ के रहने वाले वेद प्रकाश की पत्नी नीतू खेतों पर जानवरों का चारा लेने के लिए गई थी. वहीं, पड़ोसी खेत मालिक ने खेत के चारों ओर कंटीले तारों में बिजली दौड़ा रखी थी. इस दौरान नीतू तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. भाभी के शाम तक घर न लौटने पर देवर धर्मेंद्र ढूंढने के लिए खेत की ओर गया. जहां धर्मेंद्र भी खेत में लगे बिजली के तारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी होने पर परिजन धर्मेंद्र को जेएन मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.