बरेली :जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि बदायूं के रहने वाले एक भाई ने उसकी जमीन को हड़पने के लिए मरा बताकर अज्ञात का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जब भेद खुला तो आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं के रहने वाले मनोहर सिंह अविवाहित हैं और उनका अपने भाई मुन्नालाल से विवाद चल रहा है. मनोहर सिंह का आरोप है कि उसने अपने हिस्से की एक बीघा जमीन गांव के नरेंद्र को बेंच दी थी, जिसके चलते उनका सगा भाई मुन्नालाल उनसे रंजिश मानने लगा. मनोहर रंजिश के चलते गांव में रहकर बाहर दूसरे जिले में कही रहने लगा.
अज्ञात लाश को भाई की लाश बताकर किया अंतिम संस्कार :बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में 21 जुलाई 2024 को पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली. अज्ञात लाश की बदायूं के रहने वाले मुन्नालाल ने बरेली आकर पहचान की और उसे अपने भाई मनोहर की लाश बताकर गांव के कुछ लोगों के साथ रामगंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार भी कर दिया. उसी दिन दसवां संस्कार कर अपने गांव में मनोहर की मौत होने की जानकारी दे दी. मनोहर के गांव वाले भी उसे मरा समझने लगे, तभी मनोहर को किसी तरह खुद के मरने की जानकारी मिली.